लालू यादव की सुरक्षा लगे 10 पुलिसकर्मियों ने हड़पा रिम्स का गद्दा तकिया

लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में लगे दो हवलदार, 8 आरक्षी पुलिसकर्मियों ने रिम्स प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए 10 गद्दा तकिया, तकिया का कवर अभी तक नहीं लौटाया है.  रिम्स प्रबंधन ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। चिट्ठी में लिखा गया है कि उच्च श्रेणी के बंदी लालू प्रसाद यादव कोरोना काल के दौरान जब केली बंगले में थे तब उनकी सुरक्षा में 10 सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे। जिन्हें गद्दा, तकिया आवंटन किया गया था लेकिन अब वे सामान नहीं लौटा रहे हैं। रिम्स की चिटठी पर राँची एसएसपी ने सामान हड़पने वाले पुलिसकर्मियों को सामान लौटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

शाहगंज के शिक्षकों ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन।