लालू यादव की सुरक्षा लगे 10 पुलिसकर्मियों ने हड़पा रिम्स का गद्दा तकिया

लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में लगे दो हवलदार, 8 आरक्षी पुलिसकर्मियों ने रिम्स प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए 10 गद्दा तकिया, तकिया का कवर अभी तक नहीं लौटाया है.  रिम्स प्रबंधन ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। चिट्ठी में लिखा गया है कि उच्च श्रेणी के बंदी लालू प्रसाद यादव कोरोना काल के दौरान जब केली बंगले में थे तब उनकी सुरक्षा में 10 सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे। जिन्हें गद्दा, तकिया आवंटन किया गया था लेकिन अब वे सामान नहीं लौटा रहे हैं। रिम्स की चिटठी पर राँची एसएसपी ने सामान हड़पने वाले पुलिसकर्मियों को सामान लौटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी