थाना बक्शा के चक मिर्जापुर काण्ड की जांच तिथि 25 मार्च,गवाह कलेक्ट्रेट आकर बयान दे
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि 11/12 फरवरी 2021 को ग्राम चकमिर्जापुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी पुत्र तिलकधारी यादव की पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व को 12 फरवरी को नामित किया गया है। उक्त घटना में मृतक/घायल या घटना से संबंधित किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है अथवा कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो वह 25 फरवरी 2021 तक अपर जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.00 बजे से शाम 2.00 बजे तक उपस्थित होकर अपना बयान/साक्ष्य आदि अंकित कराने के लिए सूचित किया गया था, परंतु किसी भी पक्ष द्वारा अभी तक अपना बयान अंकित नही कराया गया और न ही साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। पुनः सूचित किया जाता है कि उक्त घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है अथवा अपना बयान अंकित कराना चाहता है, तो 25 मार्च 2021 तक अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर 10.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक उपस्थित होकर अपना बयान/साक्ष्य अंकित करा सकता है।
Comments
Post a Comment