स्वनिधि योजना में बैंको की धीमी प्रगति पर डीएम हुए नाराज, दिया यह कड़ा निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में धीमी प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंकों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर योजना क्रियान्वयन कराया जाए। 
जिलाधिकारी ने बैंको को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि निरस्त किये गए आवेदनो की पुनः समीक्षा की जाए। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिया कि प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करे। जिलधिकारी सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवदेन भरवाकर बैंक में भेजें और सम्बंधित बैंक के ब्रांच मैनेजर त्वरित निर्णय ले। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी,पीओ डूडा अनिल वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली