क्राइम ब्रांच का निरीक्षक बनकर पहले ठगा साढ़े दस लाख रुपए अब फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी


बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा नौकरी पाने के चक्कर में जालसाजों के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को रामनगर थाना पहुंचा। खुद को क्राइम ब्रांच का निरीक्षक बताकर चंदौली के शिकारगंज निवासी एक व्यक्ति ने नगर के रामपुर निवासी बेरोजगार अनिल कुमार को अपना शिकार बनाया। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उसने 10.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। काफी समय बाद जब नौकरी नहीं मिली तो युवक ने रुपये वापस मांगे। इस पर उसे गलत तरीके से फंसाने की धमकी दी जाने लगी। भुक्तभोगी ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक धनंजय से अनिल का परिचय शिकारगंज निवासी आनंद कुमार के माध्यम से हुआ। शिकारगंज निवासी आनंद कुमार से अनिल का परिचय वार्ड निवासी मित्र विजय ने कराया था। आनंद ने अनिल की नौकरी लगवाने के लिए अपनी बहन अनीता व बिहार निवासी उसके पति धनंजय से मुलाकात करायी। धनंजय ने अपने आप को चंदौली पुलिस में क्राइम ब्रांच का निरीक्षक बताकर अनिल की नौकरी रेलवे में लगाने की बात कही थी। उसने अनिल से नौकरी लगवाने के नाम पर कई किस्तों में 10.50 लाख रुपये ले लिए। अनिल ने बताया कि रुपये मांगने पर जहां धनंजय जान से मारने की बात कहता है, वहीं उसकी पत्नी अनिता झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया