कांग्रेस ने यूपी रण के लिए अपने सेनापतियों के नाम किया घोषित, इन नेताओ को मिली यह जिम्मेदारी



उत्तर प्रदेश में रण के लिए कांग्रेस पार्टी  ने अपने सेनापतियों के नामों की घोषणा कर दी है। विजयदशमी के पावन पर्व पर कांग्रेस आलाकमान ने यूपी चुनाव- 2022 के लिए प्रदेश कमेटी का विस्तार किया। जिसमें तीन उपाध्यक्ष, 13 महासचिव और 31 सचिव बनाए गए हैं। इसमें पूर्व सांसद, विधायक और अन्य बड़े नेताओं को तरजीह दी गई है। पीएल पुनिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ, अनुभवी नेताओं के साथ कई युवा चेहरों को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है। यही नहीं चार नए जिलाध्यक्ष के नाम भी घोषित किये गए हैं । जबकि छह शहर अध्यक्षों को बदल दिया गया है। कांग्रेस ने भवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। प्रियंका वाड्रा, दीपेंद्र हुड्डा, वर्षा गायकवाड़ और अजय सिंह लल्लू समिति के सदस्य हैं। 
इन नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली पीएल पुनिया- चुनाव अभियान कमेटी के चेयरमैन राजेश मिश्रा- चुनावी रणनीति व प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री- चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह संयोजक बने आचार्य प्रमोद कृष्णम- चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष नदीम जावेद- चार्जशीट कमेटी के संयोजक 
सलमान खुर्शीद- मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत- मेनिफेस्टो कमेटी की संयोजक 20 सदस्यों की चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष व संयोजक के अलावा इस कमेटी में मोहसिना किदवई, श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, आरपीएन सिंह, हरेंद्र मलिक, विवेक बंसल, रणजीत सिंह जी देव,, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, गजराज सिंह, अजय राय, इमरान मसूद, अजय कपूर, बाल किशन चौहान, इमरान प्रतापगढ़ी, नरेश सैनी, विभाकर शास्त्री और दीपक सिंह को सदस्य के रूप में चुना गया है।
4 जिला अध्यक्ष नियुक्त 
हिमांशु सैनी हमीरपुर ,राजन दुबे भदोही दीपांशु समाडिया जालौन, दिनेश शर्मा गौतमबुद्ध नगर 6 शहर अध्यक्ष बदले गए वेद कुमार सिंह कमल, अयोध्या प्रशांत वाल्मीकि, बुलंदशहर मीनू गोयल, बिजनौर प्रदीप मिश्र अंशुमान, प्रयागराज नोमन खान, रामपुर रामकुमार तनवार, नोएडा प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष : उपेंद्र सिंह, मसूद खान, जयवंत सिंह। महासचिव : मोनिंदर सूद वाल्मीकि, सुबोध श्रीवास्तव, अरशद अली गुड्डू, जयकरन वर्मा, मुकुंद तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सरिता पटेल, अखिलेश शुक्ल, सचिन चौधरी, शरद मिश्रा, धर्मेंद्र निषाद, अभिषेक पटेल व दिनेश कुमार सिंह। 
सचिव : कामेश रतन, प्रतिभा अटल पाल, प्रवीन चौधरी, लव कश्यप, सुधीर पाराशर, रिसाल अहमद, धीरेंद्र प्रसाद, मुकेश यादव, अखिलेश शर्मा, परवेज अहमद, सचिन त्रिवेदी, कुलदीप चौधरी, बृजेश सिंह, राशिद खान, रंजीत सलूजा, शरद उपाध्याय नंदा, दिलीप निषाद, मनोज गौतम, कैलाश चौहान, बृजेंद्र मिश्र, सत्यवीर सिंह, करमचंद बिंद, अशोक विश्वकर्मा, अमर सिंह, जिनेंद्र पांडेय मिंटू, विवेक श्रीवास्तव, अनुज मिश्र, रामविशाल प्रजापति, इरफान सैफी, राजेश राकेश, श्रवण कुमार साहू।




Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड