प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की परिजनों ने पीट पीट कर दिया हत्या,अब पहुंचे सलाखों के पीछे


प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की परिजनों ने इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना प्रयागराज के थाना धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित मुंडेर की है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
पोंगहट पुल थाना धूमनगंज निवासी बेनी पासी पुत्र किशन पासी सोमवार की रात करीब एक बजे भूंसा वाली गली मुंडेरा थाना धूमनगंज में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था। वह युवती से बातचीत कर ही रहा था कि इसकी भनक परिवार वालों को लग गई। परिवार के लोगों ने उसे लाठी, डंडे और रॉड से इतना पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों  शिवकुमार, प्रभात और फूला देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस वारदात के बाद पुलिस ने घटना में शामिल शिवकुमार, प्रभात और फूला को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज