जल्द शुरू होगा रिंग रोड का काम ,जमीन अधिग्रहण का काम प्रारंभ

 

रिंग रोड का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है। जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव को सरकार की अनुमति मिल गई है। इसी महीने प्रकाशन कर किसानों की आपत्ति ली जाएगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
रिंग रोड योजना के तहत जिले की सभी प्रमुख मार्गों को जोड़ा जाना है। इसके अंतर्गत 68 किमी सड़क का निर्माण होना है। पहले चरण में करछना और फूलपुर तहसील के अंतर्गत 45 गांव आ रहे हैं। प्रभावित जमीन के लिए अधिग्रहण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था।
विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने बताया कि  इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत आने वाले भूखंड़ों के प्रकाशन की तैयारी की जा रही है। इसी महीने प्रकाशन हो जाएगा।
रिंग रोड केपहले चरण में रीवा रोड से सहसों के बीच सड़क बननी है। पहले चरण का काम कुंभ से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 27 किमी लंबी सड़क तथा पुल का निर्माण होना है। जमीन अधिग्रहण की अनुमति मिलने के बाद जल्द ही  काम शुरू होने की उम्मीद है।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम