इस समय देश में 20 करोड़ युवा बेरोजगार है- प्रवीण भाई तोगड़िया



देश में रोजगार, हर व्यक्ति को घर, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा देने की जरूरत है। राम राज्य की स्थापना से यह सभी सपने साकार होंगे। इस समय देश में 20 करोड़ बेरोजगार युवा हैं। शिक्षा महंगी हो गई है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य राममंदिर का निर्माण लिए हिंदुओं ने‌ काफी संघर्ष किया है। हिदुओं के संघर्ष के चलते ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन रहा है।अब श्रृंगार गौरी व मथुरा के लिए अभियान चलाया जाएगा।जब राम मंदिर अभियान चल रहा था,तो देश में रामराज्य की स्थापना का भी लक्ष्य रखा गया था।अब इसके लिए सबको मिलकर संघर्ष करना होगा।

उक्त बातें राष्ट्रीय बजरंग दल व अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को श्री राम एकेडमी में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार को देश की अर्थतंत्र की पालिसी बदलनी होगी। जैसे राम मंदिर बनाने के लिए अभियान चलाया था, वैसे ही देश की आर्थिक समृद्धि, गरीबी मुक्त भारत, रोजगार युक्त युवा और कर्ज मुक्त किसान के लिए हम अभियान चलाएंगे। कहा कि ओमिक्रॉन के मरीज भारत में जगह-जगह मिल रहे हैं। सरकार को भी अस्पताल में दवाई और बेड की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना होगा। बोले कि विदेशी कंपनियों का सामान देश में नहीं बिकना चाहिए। एक ब्लाक में एक व्यक्ति को सामान खरीदकर बेचने की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि कंपनी को लाभ होने की बजाए काम करने वाले लोगों को लाभ मिल सके। महिलाओं, पुरुषों व युवकों के लिए अलग अलग व्यवसाय की व्यवस्था होगी। जब सभी लोगों को रोजगार मिलेगा तो देश में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया