हाईकोर्ट ने जिला जज के आदेश पर लगायी रोक, सवाल आदेश का पालन नहीं क्यों?


जौनपुर। सिविल जज जूनियर डिविजन शाहगंज जौनपुर द्वारा 15 सितंबर 2021 को तत्कालीन एसडीएम केराकत तहसीलदार व लेखपाल को एक माह की सिविल जेल का आदेश तथा वर्तमान एसडीएम को 10 अप्रैल 2007 के स्थगन अनुसार जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को एक माह में हटाकर पूर्ववत कराने का आदेश भी पारित किया था। जिसके विरुद्ध अपील जिला जज जौनपुर के यहां दाखिल हुई दिनांक 20 सितंबर 2021 को जिला जज ने सिविल जज जूनियर डिवीजन शाहगंज के आदेश को स्थगित कर दिया। इसके बाद लेखपाल ने उच्च न्यायालय के समक्ष कैविएट प्रस्तुत किया।
उच्च न्यायालय के समक्ष जीत नारायण के द्वारा प्रस्तुत रीट पर सुनवाई करते हुए दिनांक 25 नवंबर 2021 को उच्च न्यायालय ने जिला जज जौनपुर के आदेश को स्थगित कर के एसडीएम केराकत को आदेशित किया कि 10 अप्रैल 2007 को पारित स्थगन आदेश के अनुसार जमीन पर किए गए समस्त अवरोधों को हटाकर जमीन पूर्ववत करायी जाये। हाईकोर्ट के आदेश की नकल उप जिलाधिकारी केराकत तक पहुंचा तो दिया गया है लेकिन खबर है कि हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन अभी तक एसडीएम केराकत द्वारा नहीं कराया गया है। इसके पीछे कारण जो भी हो लेकिन जीत नरायन इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट की शरण में जा सकता है ऐसी संभावना है। 

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम