भारत ने तैयार किये दुनियां के टॉप क्लास इंजीनियर- रविकिरण दोईफोड़े


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को मैकेनिकल  इंजीनियरिंग के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए" मेटल कास्टिंग "विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया I वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में एस इंजीनियरिंग अकैडमी के विषय विशेषज्ञ  कथा मुंबई विश्वविद्यालय एवं कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे के पूर्व छात्र रविकिरण दोफोड़े ने छात्रों को मेटल कास्टिंग विषय की तकनीकी बारीकियों से अवगत करायाI
उन्होंने बताया कि भारत ने दुनिया में टॉप क्लास इंजीनियर तैयार किए हैI रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, गूगल के सुंदर पिचाई, ट्विटर के पराग अग्रवाल के साथ सत्या नडेला एवं सलिल पारेख आदि विश्वविख्यात नाम भारत के ही इंजीनियरों के हैंI दुनिया की बड़ी बहु-राष्ट्रीय कंपनियों में भारतीय इंजीनियरों की बड़ी साख हैI
 उन्होंने बताया कि गेट  तथा  इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज  की परीक्षा मैन्युफैक्चरिंग विषय से सर्वाधिक प्रश्न पूछे जाते हैं I श्री रविकिरण ने छात्रों को लकड़ी, मेटल तथा वैक्स के पैटर्न द्वारा कोप एवं ड्रैग के माध्यम से मोल्ड तैयार करने की विधि से परिचित कराया I उन्होंने बताया कि इस प्रकार तैयार मोल्ड में  मॉल्टन मेटल के द्वारा कास्टिंग तैयार की जाती हैI वर्तमान समय में एक साथ बड़ी संख्या में कास्टिंग बनाने के लिए "इन्वेस्टमेंट कास्टिंग" मेथड का प्रयोग किया जा रहा है जिसको "प्रेसीजन कास्टिंग "के नाम से भी जानते हैंI इस  मेथड से तैयार  कंपोनेंट में मशीनिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है I I  श्री रविकिरण  मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय से गेट परीक्षा को 380 रैंक के साथ क्वालीफाई किया हैI केंद्रीय ट्रेनिंग और प्लेसमेंट  के समन्वयक एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार सिंह ने  रविकिरण का परिचय कराया तथा  वेबीनार में भाग लेने वाले सभी प्राध्यापकों ,छात्रों एवं एस एकेडमी के तकनीकी प्रबंधक राहुल गौरव को धन्यवाद ज्ञापित कियाI  वेबीनार में कुल 175 छात्रों  ने प्रतिभाग किया I वेबीनार में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ हेमंत कुमार सिंह, सुबोध कुमार, दीप प्रकाश सिंह ,  अंकुश गौरव ,नवीन चौरसिया ,मोहम्मद रेहान  शशांक दुबे एवं हिमांशु तिवारी उपस्थित रहे I प्लेसमेंट सेल के प्रभारी श्याम त्रिपाठी तथा  नितिन यादव के साथ  मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से कक्षा प्रतिनिधि ईश्वर शरण, निधि सिंह, अमित कुमार ,अमन, आकांक्षा एवं वैभव श्रीवास्तव से विशेष सहयोग प्राप्त हुआ I

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत