आइए जानते है पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध इन 27 महाविद्यालयो का प्रवेशपत्र क्यों रूका


जौनपुर । पूर्वांचल विश्वविद्याय से संबद्ध 27 कालेजों ने बीएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म अभी तक नहीं जमा किए हैं। इसके कारण इनका प्रवेशपत्र रोक दिया गया है। यदि ये कालेज दो अप्रैल तक परीक्षा रसीद और फार्म जमा नहीं करते हैं तो उन्हें 25-25 हजार विलंब शुल्क देना होगा। विलंब शुल्क के साथ 3 से 5 अप्रैल तक परीक्षा फार्म जमा किए जाएंगे। सहायक कुल सचिव परीक्षा अमृतलाल ने कहा कि बिना फीस रसीद जमा किए प्रवेशपत्र जनरेट नहीं किए जाएंगे। बाबू बैजनाथ प्रसाद महाविद्यालय केराकत, दियावांनाथ केवला शंकर महाविद्यालय जौनपुर, श्री वासुदेव महाविद्यालय गुतवन प्रथम, मां शारदा कालेज सुईथाकला जौनपुर शामिला हैं।
इसी तरह मां वागेश्वरी देवी महाविद्यालय नसीरपुर गाजीपुर, आर गर्ल्स डिग्री कालेज रामपुर बलभद्रपुर गाजीपुर, रमाशंकर बालगोपाल महाविद्यालय नसीरपुर गाजीपुर, आदर्श एमडी महाविद्यालय तलवल गाजीपुर, मालती महिला महाविद्यालय जंगीपुर गाजीपुर, उदय प्रताप महाविद्यालय खेताबपुर गाजीपुर, आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय जंगीपुर गाजीपुर, चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय जखनिया गाजीपुर भी शामिल हैं।
इसी क्रम में काशीनाथ शिक्षा संस्थान ककरही गाजीपुर, बालाजी इंस्टीट्यूट जखनिया गाजीपुर, भृगुबाबा महिला महाविद्यालय धामूपुर गाजीपुर, रमापकि वैद्य महिला महाविद्यालय धमेशपुर गाजीपुर, शिवपूजन गोकुल महाविद्यालय गहरपुर गाजीपुर, बैजनाथ महाविद्यालय बुढ़नपुर गाजीपुर, शैलेष महाविद्यालय सवांस गाजीपुर हैं।
वहीं जनता आदर्श महाविद्यालय गंगौली गाजीपुर, लालशर कृषक महाविद्यालय टकटेउवा मऊ, एचएमपीवाताल मऊ, ऋषि रामनरेश महाविद्यालय दुबारी मऊ, इंडियन एजुकेशन मऊ, बाबा भृगु महाविद्यालय पलिया मऊ और माता धिराजी महाविद्यालय सलेमपुर आजमगढ़ भी शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम