मंत्रियों को एलाट हुए आवास जानें किसे कहां मिला आसियाना देखे सूची


उत्तर प्रदेश की नवगठित राज्य सरकार में शामिल मंत्रियों को उनके बंगलों का आंवटन  आज राज्य सम्पत्ति विभाग की तरफ से कर दिया गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  को कालीदास मार्ग स्थिति सात नम्बर बंगला दिया गया है। जबकि दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को विक्रमादित्य मार्ग स्थित तीन नम्बर बंगला एलाट किया गया है। 
इसी तरह संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को कालीदास मार्ग स्थित 10 नम्बर बंगला दिया गया है। अरविन्द कुमारशर्मा को मिला 14 नम्बर बंगला जबकि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को कालीदास मार्ग स्थित आठ नम्बर बंगला आवास के तौर पर दिया गया है। कालीदास मार्ग स्थित 14 नम्बर बंगला ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमारशर्मा को दिया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!