देश के शहीदों के योगदानों को जन-जनपहुंचाएं युवा: प्रो.बी.के.निर्मल



जौनपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना,गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर,जौनपुर के तत्वावधान में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' के संरक्षकत्व में प्राचार्य प्रो.बी .के .निर्मल  के की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत  पट्टीनरेंद्रपुर चौराहे पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि  देश के अमर शहीदों द्वारा राष्ट्र निर्माण में किए गए योगदानों को जन-जन तक पहुंचाना आजादी के अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूरे देश और प्रदेश में आयोजित हो रहा है।  उन्होंने बताया कि हर घर पर तिरंगा लहराने से देश के नागरिकों में देश प्रेम और राष्ट्रवाद की भावना प्रबल होगी।

इस कार्यक्रम के तहत एनएसएस के स्वयं सेवकों एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा  आजाद की प्रतिमा और चौराहे के आसपास साफ सफाई की गई।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.एड.के छात्राध्यापक,एनएसएस एवंरोवर्स-रेंजर्स के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करके उन बलिदानियों को याद किया जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई और आजाद की  प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर  कार्यक्रम संयोजक डॉ पंकज सिंह,कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह विसेन, डॉ नीलमणि सिंह ,डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ लालमणि प्रजापति, ओमप्रकाश तिवारी, समाजसेवी दशरथ सिंह तथा अन्य गणमान्य नागरिकएवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले