प्राइवेट अस्पताल हुआ सील, नहीं दिखाया डिग्री एवं पंजियन प्रमाण पत्र


जौनपुर। जनपद मुख्यालय से 20 किमी दूर स्थित जलालपुर में बिना पंजीकरण के चल रहे प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया है।अस्पतालों के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल को सील कर दिया।
डिप्टी सीएमओ डॉ. डीके सिंह एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी जलालपुर डॉ. आलोक कुमार सिंह की टीम दोपहर में साईं बाल चिकित्सालय की जांच करने पहुंची। पंजीकरण व डिग्री मांगाने पर अस्पताल संचालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। शटर पर नोटिस चस्पा कर दी गई। तीन दिन में चिकित्सा संबंधी कार्य करने का योग्यता प्रमाण पत्र साथ में पंजीकरण प्रमाणपत्र के साथ कार्यालय बुलाया गया है। जांच के दौरान अस्पताल में भर्ती तीन बच्चों को जिला अस्पताल भेजने के लिए टीम ने एंबुलेंस बुलाई लेकिन कोई भी मरीज एंबुलेंस में नहीं बैठा। बीमार बच्चों को लेकर कही और चले गए।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार