बड़ा होकर बच्चा ही नेता अभिनेता अधिकारी और शिक्षक बनता है- राम यश सिंह यादव

जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा  बाल एवं युवा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राम यश सिंह यादव प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रधानाचार्य परिषद
को उक्त अवसर पर  भागवत गीता अंग वस्त्रमं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ राम यश सिंह यादव ने कहा कि आप ही देश के भविष्य हैं आप में ही कोई नेता, अभिनेता, अधिकारी होगा। संस्था के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि बच्चों में असीम संभावनाएं एवं अपार प्रतिभा होती है । हमारी भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया को प्रभावित करती रही है हमारे यहां लोग आचार- विचार दर्शन सीखने के लिए आते रहे हैं ।आप सब ने हमें सम्मानित किया इसके लिए मैं संस्था का आभारी हूं । उक्त अवसर पर लोक गायक चंद्रमा प्रसाद यादव को सम्मानित किया गया ।  कलाकारों में बृजेश, सोनम जायसवाल, शिवांगी मौर्य ,  श्रेया मौर्य के द्वारा उत्कृष्ट शानदार प्रस्तुति पर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया ।विशिष्ट अतिथि  अमित श्रीवास्तव   प्रसिद्ध रंगकर्मी  ब्रांड एंबेसडर   नगर निगम वाराणसी ने कहा कि काशी कला की भूमि देवभूमि पौराणिक नगरी में  " गंगा अवतरण " गंगा स्वच्छता पर नृत्य नाटिका कर रहा हूं । मैं भारत वर्ष में 130 बार नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर चुका हूं। जिसे प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री द्वारा भी हमारे  नृत्य नाटिका को देखा गया और सम्मानित भी किया गया। युवाओं को बताना है की युवाओं को पता ही नहीं है कि हमारी भारतीय संस्कृति है क्या ? कला संस्कृति पर हम सब कार्य करते हैं भारतीय संस्कृति नृत्य कला, गायन, चित्र लेखन, पट् लेखन से  युवाओं को जोड़ना ही हैं ।

हमारा प्रयास है कि युवाओं में यह बीज जड़ से डाला जाए कि भारतीय संस्कृति ही भारत का उत्थान और हमारी पहचान है। वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी वाराणसी रेखा श्रीवास्तव ने बाल अधिकार एवं पॉक्सो एक्ट बालकों के प्रति लैंगिक हिंसा अधिनियम 2012 के प्रावधानों, बाल संरक्षण, किशोरों का आयु निर्धारण,  मेडिकल बोर्ड के कार्य ,सुरक्षा, गुड -टच, बैड- टच और मौजूदा कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से बच्चों को अवगत कराया। कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय ने  सभी कलाकारों  एवं अतिथियों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड