सीटेट की परिक्षा 21 जनवरी को, 50 हजार परिक्षार्थी 61 केन्द्रो पर देगे परिक्षा, तैयारी पूरी जानें क्या रहेगी व्यवस्था
जौनपुर। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटेट) 21 जनवरी को जिले के 61 केंद्रों पर दो पालियों पर होगी। इसमें 50 हजार 881 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा को लेकर जिले में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। पहली पाली में 16 हजार 561 व दूसरी पाली में 34 हजार 320 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सीबीएसई के अधिकारियों की निगरानी में कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर प्रभारी तैनात किए जाएंगे।
सीटेट परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली में दो से 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा की निगरानी के लिए सीबीएसई की टीम जिले में पहुंच गई है। परीक्षा के दिन केंद्र पर अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। नौ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि हरहाल में सुबह नौ बजे तक परीक्षार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करा लें। नौ बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद करा दिया जाएगा। सीटेट की प्रभारी डा.रुचि शर्मा ने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों के आस-पास भीड़ नहीं होने पाएगी। सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सभी केंद्रों पर पेपर पहुंचाया जाएगा। परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिका को पैककर बोर्ड को भेज दिया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को पत्र जारी कर सीबीएसई के निर्देश से अवगत करा दिया गया है। शुक्रवार की देर शाम सीबीएसई बोर्ड से आए अधिकारियों ने सीटेट की प्रभारी के साथ बैठक कर परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की। परीक्षा केंद्रों के स्थिति के बारे में जानकारी ली।
Comments
Post a Comment