शादी की सालगिरह पर शिक्षक पति ने पत्नी को दिया नायब तोहफा, चांद पर जमीन खरीद कर ऐसे बनाया चांद का मालिक

मुझको चांद लाके दो...मुझको तारे लाके दो...। वर्ष 92 में फिल्म खेल का यह गीत काफी लोकप्रिय हुआ था। अकल्पनीय सपनों जैसी बातें अब सच हो रही हैं। पेशे से शिक्षक डॉ. शिव कुमार केसरवानी ने चांद पर जमीन खरीद कर अपनी शादी की वर्षगांठ पर पत्नी को नायाब तोहफा दिया है।
जसरा बाजार के निवासी डॉ. शिवकुमार ने बताया कि शादी की 33वीं वर्षगांठ पर वह पत्नी को कुछ अलग सा तोहफा देना चाहते थे। उन्होंने सेना में अफसर अपने एक मित्र से संपर्क किया। उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का आइडिया दिया। मित्र ने भी वहां जमीन खरीदी है।
डॉ. शिवकुमार के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अमेरिका में कार्यरत इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री सोसाइटी से संपर्क कर ऑनलाइन सारे दस्तावेज भेजे। इसके बाद समिति ने स्वीकृति प्रदान की। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट पेपल के माध्यम से 1.24 लाख का भुगतान किया है। जमीन खरीदने के लिए उन्हें अपना मतदाता पहचान पत्र, पत्नी का आधार और नियुक्ति पत्र देना पड़ा था। उन्हें एक एकड़ भूमि आवंटित हो गई है। उनका भूभाग चांद पर सी ऑफ क्लाउड के मेरे नेबियम क्षेत्र में स्थित है।
उन्होंने यह भी बताया कि फरवरी तक उनके पास इलेक्ट्रॉनिक कार्ड के माध्यम से जमीन की पूरी डिटेल आ जाएगी। 19 जनवरी को वैवाहिक वर्षगांठ पर उन्होंने पत्नी को चांद पर जमीन खरीदने का पेपर उपहार में दिया तो सब दंग रह गए। पत्नी नेहा की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
डॉ. शिवकुमार ने बताया कि समिति के माध्यम से ही पता चला कि भारत में कई लोगों ने वहां पर जमीन खरीद रखी है, जिसमें कुछ लोगों की जानकारी होने पर उनसे बात की। कहा कि आने वाले समय की प्रगति तथा विज्ञान की तरक्की के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है, हमें भी सबसे हटकर के एक अलग तोहफा देने में खुशी भी मिली ।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू