सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा एलान समाजवादियों की केन्द्र में बनी सरकार तो पुरानी पेंशन होगी बहाल


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज माफ कर सकती है तो कर्मचारियों को पुरानी पेंशन क्यों नहीं दे सकती है? समाजवादी लोग जब सत्ता में आएंगे तो कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को ऐसे रास्ते पर धकेल दिया है, जहां नौकरी और रोजगार मिलना मुश्किल है। नौकरियां खत्म हो गई हैं। भाजपा सरकार ने नौजवानों व किसानों को धोखा दिया है।


सपा मुखिया ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी में इन्वेस्टर्स समिट किया, मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में 40 लाख करोड़ का एमओयू हुआ है। आज तक कोई भी निवेश जमीन पर नहीं दिखाई दिया।


आगे तंज कसते हुए कहा किप्रदेश के किसी भी जिले में कहीं फैक्ट्री या कोई कंपनी लगती नहीं दिखाई दे रही है। किसानों की आय दोगुणी नहीं हुई। सिर्फ नारों से देश विकसित नहीं हो सकता है। भाजपा सरकार झूठ बोलती है, झूठे दावे करती है और सिर्फ झूठे सपने दिखाती है, जमीन पर उसका कोई काम नहीं दिखाई देता है।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली