एक बार फिर यू टर्न लेगा मौसम,जानें क्या है मौसम विज्ञानियों की चेतावनी, फसलो पर क्या होगा प्रभाव

पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी। गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। वहीं मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा में बौछारें पड़ेगी। मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और संभल में भी बारिश को लेकर विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही वज्रपात को लेकर भी अलर्ट किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश की चेतावनी से किसानों की टेंशन बढ़ गई है। गेहूं की फसल पूरी तरह से तैयार है और ऐसे में बारिश से किसानों को काफी नुकसान हो सकता है। इस मौसम की अपडेट को देखते हुए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार