मूर्ति विसर्जन के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक झुलसे,दो की दर्दनाक मौत


जनपद प्रतापगढ़ स्थित महेशगंज थाना क्षेत्र के शिवगढ़तूरी मजरे मछेहा हरदोपट्टी में शनिवार को सायंकाल मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे में एचटी लाइन का तार स्पर्श कर गया। जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गए और दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। 
सूचना पाकर मौके पर एएसपी पश्चिमी संजय राय और एसडीएम कुंडा भरत राम भी पहुंच गए। घायलों में सुनील कुमार गौतम (35 वर्ष) घीशन, गाजी सरोज (55 वर्ष) पुत्र राम सजीवन तथा दिवाकर (19 वर्ष) पुत्र विजय निवासीगण शिवगढ़ तूरी मज़रे मछेहाहरदोपट्टी का इलाज चल रहा है। घायलों में रंजीत सरोज (25 वर्ष) पुत्र श्रीचन्द्र निवासी बदगवा और अरुण सिंह पुत्र जगेशर निवासी मछेहा हरदोपट्टी की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर पूरे गाँव में अचानक मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर:दर्दनाक हादसा: हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से सास की मौत, बहू का कटा हाथ — दो बच्चे सुरक्षित

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

समाजवादी पार्टी नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब