दिपावली की रात पटाखो का तान्डव एक परिवार का रिहायसी मड़हा सहित मवेशी जल कर हुए राख,खाने तक का अन्न नही बचा



जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित बहरीपुर गांव में गुरुवार को दीपावली की रात जलते पटाखो का तान्डव देखने को मिला है। आग लगे गुब्बारे से तीन मड़हे जलकर राख हो गए। मड़हा में मौजूद एक बकरी मर गयी तथा एक बछड़ा भी झुलस गया। इसके अलांवा दाना भूसा आदि भी जल कर राख हो गया है।गांव के लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
बता दे ऊक्त गांव निवासी राधेश्याम के पास तीन रिहायशी मड़हे थे। जिनमें भूसा दाना, मवेशी तथा खुद उनका परिवार भी साथ रहता है। दीवाली की रात को लोग दीये और पटाखे जला रहे थे। किसी ने दीये के साथ उड़ने वाला गुब्बारा छोड़ा था।वह गुब्बारा उड़ते उड़ते राधेश्याम के एक मड़हे पर आकर गिरा।जिसके चलते मड़हे में आग लग गई।जब तक राधेश्याम व उसके परिवार के लोग मवेशियों को निकाल पाते तब तक एक बकरी जल कर मर गयी। एक बछड़ा झुलस गया। आग ने तीनों मडड़ो को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे राधेश्याम के गृहस्थी का सारा सामान, बिस्तर,बर्तन,कपड़े तथा तीन कुंतल गेंहू,चावल तथा जानवरों का भूसा जलकर राख हो गया। गांव वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।हालांकि तब तक सब कुछ जल गया था। अब तो राधेश्याम सरकारी मदद की आस में है। देखना है कि सरकारी तंत्र जिला प्रशासन की दृष्टि इस पीड़ित परिवार पर सहयोग के लिए कब पड़ती है। 

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

डीएम जौनपुर पर हाईकोर्ट हुआ शख्त लगाया जुर्माना,18 दिसम्बर के पहले जमा करने का दिया आदेश

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है