कनपटी पर गोली लगने से हाईस्कूल के छात्र की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस, क्षेत्र में दहशत का माहौल।



वाराणसी। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी इअके में हाईस्कूल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में कनपटी पर गोली लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। आसपास जुटे लोगों ने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस छात्र को सिंह मेडिकल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

घटनास्थल पर अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह समेत पुलिस के अन्य अफसर पहुंच गए हैं। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। 

छात्र की पहचान ज्ञानदीप स्कूल के मालिक आरबी सिंह के बेटे हेमंत सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पिस्टल उसके पिता की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। DCP वरुणा प्रमोद कुमार के अनुसार छात्र को गोली लगी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब परिजन छात्र को ट्रॉमा सेंटर छात्र को लेकर पहुंचे तो यहां पर डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कमरे के बाहर सीसीटीवी लगा हुआ था, लेकिन भीतर नहीं लगा हुआ था।

Comments

Popular posts from this blog

पंचायत चुनाव की सरगर्मियां चरम पर: मतपेटिकाएं ब्लॉक पहुंचीं, गांवों में शुरू हुआ जोरदार प्रचार

देश को आजाद कराने में अधिवक्ताओं का अहम योगदानः जिला जज

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत