खंड शिक्षा अधिकारी ने बिना मान्यता के विद्यालय को कराया बंद

बक्सा, जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा शिखा मिश्रा ने कहा कि विकास क्षेत्र में दर्जन भर ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर लिया गया है जो बिना मान्यता के अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। जल्द ही उनको बंद करने की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने कालिंजर में छापेमारी कर एक अवैध विद्यालय को बंद भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी विद्यालय संचालक को अवैध रूप से विद्यालय चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिनके विद्यालयों की मानता नहीं ली गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं और जिलाधिकारी द्वारा भी इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऐसे किसी भी विद्यालय को चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो बिना मान्यता के चलाया जा रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर उनके खिलाफ विधि कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। मंगलवार को उन्होंने विकासखंड कक्षा के कालिंजर क्षेत्र में दौरा किया और चिन्हित अवैध रूप से चलाए जा रहे विद्यालय सदानंद शिक्षा निकेतन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया और बच्चों को सरकारी स्कूल में भिजवा दिया।

Comments

Popular posts from this blog

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*