मडियाहूं पुलिस की सख्ती से दबाव में आया वांछित अभियुक्त, गांव में मुनादी कर सख्त संदेश
पुलिस उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने गांव पहुंचकर पहले मुनादी कराई और फिर विधिवत रूप से आरोपी के घर नोटिस चस्पा किया। यह पूरी प्रक्रिया धारा 82 के तहत कोर्ट के निर्देश पर की गई।
बताया गया कि आरोपी के खिलाफ वाद संख्या 1404062/2016 एवं 1405879/2015 में धारा 138 एन.आई. एक्ट (चेक बाउंस) के तहत मामला दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस की सक्रियता से बढ़ा कानून का भय
मडियाहूं पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। अपराधियों पर सख्त रवैया अपनाकर पुलिस ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास बढ़ा है, वहीं फरार आरोपियों के लिए यह कड़ा संदेश है कि अब बचना आसान नहीं होगा।
Comments
Post a Comment