ड्यूटी के दौरान मुख्य आरक्षी का हृदयगति रुकने से निधन, पुलिस परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मुख्य आरक्षी लल्लनप्रसाद के पार्थिव शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन, जौनपुर लाया गया, जहाँ पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित समस्त जौनपुर पुलिस परिवार के अधिकारियों एवं जवानों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सहित सभी उपस्थित अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मौन धारण किया तथा सलामी देकर शोक संवेदना व्यक्त की। वातावरण शोक से गहरा गया, कई सहकर्मी साथी उनकी कार्यनिष्ठा और सहज स्वभाव को याद कर भावुक हो उठे।
जौनपुर पुलिस परिवार ने कहा कि मुख्य आरक्षी लल्लनप्रसाद अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव समर्पित रहे। ड्यूटी के दौरान उनका निधन पुलिस सेवा के प्रति उनके अदम्य साहस और निष्ठा का प्रतीक है।
सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
Comments
Post a Comment