थरवई में आरएसएस का शस्त्र पूजन व विजयदशमी उत्सव सम्पन्न
संघ शताब्दी वर्ष के संदर्भ में कुटुंब, स्वदेशी व पर्यावरण संरक्षण पर हुई चर्चा
थरवई (प्रयागराज)। स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, थरवई परिसर में सोमवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का शस्त्र पूजन एवं विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रयागराज जिले के सह कार्यवाह विकास एवं विवेक तिवारी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। संघ के शताब्दी वर्ष में आयोजित इस विजयदशमी के महत्व और संगठन की राष्ट्रनिर्माण में भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग और नागरिक कर्तव्यों जैसे पांच प्रमुख बिंदुओं पर विचार रखे। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पांडे, विकास ( हिंदू सम्मेलन के जिला संयोजक ), ललित (खंड कार्यवाह), विवेक कुमार, शिवदत्त, वशिष्ठ कुमार शुक्ला, रत्नेश मिश्रा सह खंड कार्यवाह तुंगनाथ तिवारी, विजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment