सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्य मंत्री ने पीड़िता परिवार को दिया एक लाख का चेक
केराकत, जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के मुफ्तीगंज विकास खंड के पसेवां गांव में पांच महीने पहले ठाकुर पंडित के दबंग लड़को द्वारा गोली मार कर जयदेव चौहान के नव युवक पुत्र की हत्या कर दी गयी थी उस परिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने सांत्वना देते हुए पार्टी के तरफ से उस परिवार को एक लाख रुपये का चेक क्षेत्रीय विधायक तुफानी सरोज के हाथो मृतक के पिता को दिया गया
क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यदि 2027 में मेरी सरकार बनती है तो इस परिवार को पांच लाख का चेक और दिया जायेगा यह एक लाख चेक केवल परिवार की माली हालत को देखते हुए दिया जा रहा है यह केवल सांत्वना है उन्होने यह भी कहा कि यदि सपा की सरकार बनती है तो हत्यारो की खैर भी नहीं रहेगी इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष नीरज पहलवान संजय सरोज सपा के प्रवक्ता राकेश यादव और सपा के कार्य कर्ता व प्रबुध लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment