*बदलापुर के बबुरा गांव के युवक के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा तीन को भेजा जेल।*

*हत्याकांड में भेजे गए अभियुक्तों के विषय में क्षेत्रीय लोगों की तरह तरह की रखी जा रही है बात*

*जौनपुर जिले के बदलापुर थानेकी पुलिस द्वारा हत्या का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया, तथा उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त नाजायज असलहा को बरामद किया गया।*
 
इस आनवारण में दिखाया गया है कि प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा दिनांक 30.12.2025 को ग्राम बबुरा में स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू पुत्र विजय कुमार सिंह उर्फ विज्जू निवासी बबुरा थाना बदलापुर जौनपुर की हत्या की घटना का सफल अनावरण किया गया। इस घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर दिनांक 30.12.2025 को मु0अ0सं0 528/25 धारा 103(1),3(5) BNS पंजीकृत हुआ था।  जिसके अनावरण हेतु चार टीमों का गठन  श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा किया गया था। चारो टीमों के अथक प्रयास, धरातलीय सूचना संकलन एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर घटना कारित करने में आलोक मिश्रा पुत्र अखिलेश कुमार मिश्रा , कृष्णा सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी खजुरन थाना बदलापुर जौनपुर व रत्नेश गौतम पुत्र सूरज भान गौतम निवासी पूरामुकुन्द थाना बदलापुर जौनपुर के नाम प्रकाश में आये। जिन्हे आज मुखबिर की सूचना पर वन पार्क बहरा सिगरामऊ रोड़ से समय करीब 12.45 बजे गिरफ्तार किया गया । आलोक मिश्रा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल नाजायज .32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त रत्नेश कुमार ने बताया कि स्वाधीन उर्फ छोटू से आलोक मिश्रा की पूर्व में लड़ाई हुई थी और स्वाधीन उसे मारने के लिए उसके घर तक चढ़ गया था अतः आलोक मुम्बई चला गया । इस दौरान मेरी कृष्णा सिंह से लड़ाई हो गयी थी जिसमें समझौता भी हो गया परन्तु लड़ाई की जानकारी होने पर आलोक और छोटू दोनो ने मुझे फोन से धमकाया था और मेरे पापा को भी मारने की धमकी दिया था शाम को आलोक ने फोन पर कहा कि तुम मुझे पार्टी दो मै छोटू सिंह को निपटा दूंगा। मुम्बई से आने के बाद आलोक मिश्रा ने छोटू सिंह से दोस्ती किया और तेरहवी के दिन सभी लोगो ने मिलकर गांजा पिया और बहाने से यादव बस्ती की ओर ले जा कर गोली मार दिया था।  गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना में नामित अभियुक्त गण की भूमिका पर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही का जा रही है। साक्ष्य मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। 
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-* 
1. आलोक मिश्रा पुत्र अखिलेश कुमार मिश्रा  निवासी खजुरन थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
2. कृष्णा सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी खजुरन थाना बदलापुर जौनपुर 
3. रत्नेश गौतम पुत्र सूरज भान गौतम निवासी पूरामुकुन्द थाना बदलापुर जौनपुर
*विवरण अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 528/25 धारा 103(1),3(5),62 BNS  व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जौनपुर
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक अदद पिस्टल नाजायज .32 बोर 
2. एक अदद जिन्दा कारतूस
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 श्री शेष कुमार शुक्ला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।
2. नि0अ0 श्री मुन्ना राम थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।
3. का0 अरविन्द प्रजापति थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।
4. का0 सम्राट गौड़ थाना बदलापुर जनपद जौनपुर

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश