जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश

जौनपुर। जिले के सिपाह मोहल्ले में गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, एक महिला ने अपने जीजा पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जबकि बीच-बचाव करने आई अपनी ही बहन को बेरहमी से पीटकर बेहोश कर दिया। इस घटना में जीजा गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान बलिया निवासी 30 वर्षीय संदीप मिश्रा, पुत्र संतोष मिश्रा, के रूप में हुई है। उनकी पत्नी प्रतिमा चौहान मड़ियाहूं गांव की रहने वाली हैं। दंपती 1 जनवरी से जौनपुर के सिपाह मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे और कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया के सिलसिले में शहर आए हुए थे।

बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे आरोपी साली निशा वहां पहुंची। आरोप है कि उसने पहले अपनी बहन प्रतिमा को डंडे से पीटकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने संदीप मिश्रा पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे संदीप बुरी तरह झुलस गए।

घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस सेवा मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए घायल संदीप को जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में उनका उपचार जारी है, जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*