संचारी रोग के बचाव मे लगी टीमें सक्रिय हो जाये ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके - सीएम योगी



जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचारी रोग अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में संचारी रोग अभियान के लिए जो टीमें काम कर रही हैं वह बिना किसी देरी व लापरवाही के इस अभियान में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि इस वक्त मौसम में बदलाव हो रहा है जिससे संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना हो सकती है इसलिए इस समय अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
     एनआईसी में अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से शासन द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। अतर्विभागीय समन्वय एवं जन सहभागिता से किसी भी महामारी को कैसे प्रभावी रुप से नियंत्रण किया जा सकता है, विगत तीन-चार वर्षों में आये परिणाम इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 38 जिले ऐसे थे जहां पर दिमागी बुखार से प्रतिवर्ष कई बच्चों की मौत हो जाती थी जिस पर इस अभियान के द्वारा काफी हद तक काबू पाया गया। इस अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग/समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग तथा सूचना विभाग के साथ समन्वयक स्थापित करते हुए संचारी रोग अभियान को संचालित किया जा रहा है, जिससे बेहतर परिणाम प्राप्त हुए हैं। सभी विभागों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं। 
 

Comments

Popular posts from this blog

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश