डालिम्स स्कूल का तोहफा:एक जनवरी से दो माह फ्री आंनलाइन चलेगी कक्षायें


जौनपुर। डालिम्स स्कूल हमाम दरवाजा नये वर्ष में नन्हे मुन्ने बच्चो को अनोखा तोहफा देने जा रही है। यह स्कूल बच्चो को जहां कोविड-19 से बचाने की अनोखी पहल करने करने जा रहा है वही अभिभावको के जेब का बोझ हल्का करने की योजना बनायी गयी है। इस अभियान के तहत गरीबो के बच्चे भी हाईप्रोफाईल कांवेन्ट स्कूल का पैटर्न पर शिक्षा की व्यवस्था किया है।
दरअसल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नये सत्र में स्कूलों में नन्हे मुन्ने बच्चो का स्कूलों दाखिला होनो मुश्किल हो गया है, अभिभावक अपने लाडलो के भविष्य को लेकर चिंतित हो गये है। अभिभावको की इस विकराल समस्यो को देखते हुए डालिम्स स्कूल हमाम दरवाजा ने एक नयी योजना बनायी है। स्कूल के संचालक डा0 अब्दुल कादिर खान और डारेक्टर जारिया जैनब ने बताया कि डालिम्स स्कूल हमाम दरवाजा नये वर्ष में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चो के लिए एक जनवरी से दो महीने के लिए आंनलाइन कक्षाएं फ्री में चलाने का निर्णय लिया है। इसका लाभ उठाने के लिए 31 दिसम्बर तक अपने बच्चो का रजिस्ट्रेशन आपको   : http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx    इस वेबसाइट पर करना होगा ।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

शाहगंज के शिक्षकों ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन।