होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सको को राज्यमंत्री के हाथ मिला नियुक्ति पत्र


जौनपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा नवनियुक्त आयुर्वेद तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों को वर्चुअल नियुक्त पत्र वितरण/आयुष टेलीमेडिसिन योजना/योगा वेलनेस सेन्टर का उद्घाटन लखनऊ से किया गया।
जनपद में नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम एनआईसी में आयोजित किया गया जिसमें राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव द्वारा जनपद में नियुक्त हुए 10 आयुर्वेदिक तथा 16 होम्योपैथिक चिकित्सकों को नियुक्त पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल मे आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई है, आयुष मंत्रालय द्वारा बताए गए उपायों को अपनाकर लोग कोरोना से अपना बचाव करने में सफल रहे। उन्होंने सभी नवनियुक्त चिकित्सकों को मेहनत एवं लगन से कार्य करने के प्रेरित किया तथा कहा कि डॉक्टर भगवान स्वरूप होते हैं उनके द्वारा लोगों की जान बचाई जाती है इसलिए उनका कार्य अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 1100 आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों की हुई है जिससे प्रदेश की जनता को और भी अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान होगी। माननीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से चिकित्सकों की नियुक्त संभव हो सकी है जिसका आज नियुक्त पत्र वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 142 योगा वेलनेस सेन्टर का वर्चुअल उद्घाटन किया गया, जिसमें जनपद जौनपुर के दो योगा वेलनेस सेन्टर सम्मलित है।  
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सभी नवनियुक्त चिकित्सकों को बधाई दी गई तथा कहा कि अपने नियुक्त स्थान पर जाकर आम जनता को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं तथा अपना कार्य मेहनत एवं लगन के साथ करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डा0 कमल, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा0 उदय शंकर गुप्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया