उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सदस्य ने की जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज, बलात्कार के मामले आये


 जौनपुर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु जनपद नामित मा. आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या ने निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई की। महिला जनसुनवाई के दौरान कुल 10 शिकायती प्रकरण प्राप्त हुए। जिसमें घरेलू हिंसा, बलात्कार, हत्या, दहेज व प्रेम प्रसंग का प्रकरण रहा। मा0 सदस्य ने थानाध्यक्ष महिला थाना किरन मिश्रा को शिकायती प्रकरण के निस्तारण हेतु सम्बन्धित थाना से रिपोर्ट मॉग कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा महिला उत्पीड़न जैसे प्रकरण को गम्भीरता लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारित करने को कहा।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, सीओ लाइन कौशल कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन, राय, महिला विभाग से जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह, बबीता आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया