क्या जमाना आ गया पति पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाता रहा पत्नी चली गयी दूसरे के संग


शादी के सात फेरे के दौरान पति पत्नी एक दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लेते हैं। लेकिन आज के आधुनिक जमाने में संकल्प टूटते देर नहीं लग रही है। ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ के दीवानी कचहरी के पास देखने को मिला। टप्पल से तारीख पर आए दंपति के बीच को दीवानी के बाहर विवाद हो गया। पति महिला को साथ ले जाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा। लोगों के सामने पत्नी के पैर भी पकड़ लिए। लेकिन पत्नी का दिल नहीं पसीजा। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। महिला बाइक पर बैठकर दूसरे युवक संग चली गई। 
 टप्पल निवासी एक युवक की शादी इलाके की ही एक महिला से हुई थी। परिवार में दो बच्चे भी हैं। पिछले काफी समय से दंपति के बीच विवाद चल रहा है। मामला अदालत में विचाराधीन हैं। दंपति तारीख पर दीवानी कचहरी आए थे। यहां से वापस लौटते समय दीवानी कचहरी के बाहर युवक ने पत्नी को रोक लिया और साथ चलने के लिए कहा। करीब आधा घंटे तक युवक  पत्नी के सामने साथ चलने के लिए गिड़गिड़ाता रहा। बच्चों के भविष्य की भी दुहाई दी। मगर महिला दिल नहीं पसीजा। राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। मामला बढ़ता देख महिला दूसरे युवक की बाइक पर बैठकर मायके चली गई। बाद में युवक हताश होकर घर लौट गया।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

डीएम जौनपुर पर हाईकोर्ट हुआ शख्त लगाया जुर्माना,18 दिसम्बर के पहले जमा करने का दिया आदेश

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है