जनपद में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से मच गया है हडकंप



जौनपुर। जनपद में एक बार फिर कोरोना मरीजों के संख्या में तेजी से वृद्धि शुरू हो गयी है। आज जिले में जांच के बाद आयी रिपोर्ट से पता चला है कि एक दिन में कुल 60 मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके पूर्व में कोरोना मरीजों की संख्या 54 के पास सरकारी आंकड़े से बतायी गयी है। लगातार कोरोना मरीजों के संख्या में वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है। 
हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सिनेशन की गति बढ़ा दिया गया है। प्रतिदिन जनपद में वैक्सीन लगाने का उपक्रम चलाया जा रहा है। फिर भी पंचायत चुनाव में भागीदारी करने के लिए बाहर से आने लोग कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में वृद्धि करने में सहायक बने हुए हैं।  अब तक कुल संख्या 114 पहुंचने की खबर है। 

Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई