आक्सीजन प्लान्ट जल्द चालू किया जाये -भुवनेश कुमार


जौनपुर। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास एवं पशुधन विभाग उ.प्र. शासन/नोडल अधिकारी(कोविड-19) जौनपुर भुवनेश कुमार द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने L-1 अस्पताल एवं निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट चालू कर दिया जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अजय सिंह से अस्पताल में इंजेक्शन एवं दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। कोरोना की जांच बढ़ाने तथा गांवों मेंण कोविड-19 के मरीजों एवं दवाइयों के वितरण के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। प्रवासियों की संख्या और उन्हें उपलब्ध कराई गई सेवाओं के बारे में जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि 45 साल के ऊपर वालों के वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कोटेदार एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से और अधिक प्रचार प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक, डॉ आल्हा प्रसाद, डॉ नवीन गुप्ता अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड