अध्ययन परिषद की बैठक 25 मई तक करायें विभागाध्यक्ष


राष्ट्रीय शिक्षा नीति के न्यूनतम पाठ्यक्रम पर विचार-विमर्श

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप न्यूनतम समान पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2021 -22 से लागू करने के संबंध में सोमवार को आनलाइन बैठक विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने की। कुलपति जी ‌ने कहा कि शासन की मंशानुसार प्रत्येक दशा में 25 मई के पूर्व सभी विषयों की अध्ययन परिषदों की बैठक संपन्न कराकर  सत्र 2021-22 से लागू करने के लिए संस्तुति सहित आख्या विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग के मेल (aracademicvbspu@gmail.com) पर प्रेषित कर दिया जाए। साथ ही यह भी अवगत कराया कि शासन द्वारा तैयार कराए गए न्यूनतम समान पाठ्यक्रम शासन की वेबसाइट (https://uphed.gov.in/page/council/en/nep-2020) पर उपलब्ध है। इसे प्रत्येक विषय के संयोजक अपने-अपने विषय के पाठ्यक्रम को डाउनलोड करके अपनी अध्ययन परिषद के साथ विचार-विमर्श करके सहमति के आधार पर निर्धारित समय पर आख्या/रिपोर्ट को अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दें  ताकि विद्या परिषद एवं कार्य परिषद की बैठकों में अध्ययन परिषद की संस्तुतियों को प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त करके शासन को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा सके l आनलाइन बैठक में कुलसचिव  महेंद्र कुमार, प्रो० मानस पांडे, प्रो० अजय द्विवेदी, प्रो० राजेश शर्मा, प्रो० राम नारायण, प्रो० देवराज, डॉ संतोष कुमार,डॉ एस बी सिंह, डॉ आलोक कुमार सिंह ,डॉ ए के मिश्रा, डॉ अल्ताफ अहमद, डॉ सौरभ पाल, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. निशा यादव , श्याम श्रीवास्तव,राजेंद्र बहादुर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे|

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले