आईजी रेंज ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अपराध नियंत्रण के लिए जाने क्या दिया निर्देश



जौनपुर । पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी एस के भगत द्वारा आज मंगलवार को जनपद जौनपुर का दौरा करते हुए जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा पुलिस लाइन के सभागार में किया गया। समीक्षा के दौरान जनपद के थानों में लम्बित मुकदमों के निस्तारण की स्थिति पर जानकारी ली गयी और निर्देश दिया गया कि मुकदमों का निस्तारण जल्द कराया जाये। इसके अलावां जिले में  अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के बाबत जानकारी थानेदारो से लिया गया साथ ही पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाये लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं होगी। तत्पश्चात पुलिस की कार्यवृति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली जनता के हितार्थ होनी चाहिए। इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस से सम्बन्धित मामलों पर आवश्यक आदेश निर्देश निर्गत किया गया। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर सहित , अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष  मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल