सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर पीयू में शोक

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर  में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि सीडीएस बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिसमें 13 लोग की मौत हो गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि यह‌ घटना बहुत ही दुःखद है। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। श्री रावत पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे वह थल सेना के 27 में चीफ रहे। उनके निधन से गहरा दु:ख पहुंचा है। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर विश्वविद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि दी । शोक सभा में कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह,  प्रो. बीबी तिवारी, प्रो.वंदना राय, प्रो. मानस पांडेय, प्रो.अजय द्विवेदी,प्रो.अजय प्रताप सिंह, प्रो.एके श्रीवास्तव, प्रो.बीडी शर्मा, प्रो.रामनारायण, प्रो.देवराज सिंह, प्रो.राजेश शर्मा, डॉ.केएस तोमर, डॉ.लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. विजय तिवारी, एन एन एस समन्वयक डॉ. राकेश यादव, डॉ.रजनीश भास्कर, डॉ.संजीव गंगवार, डॉ.सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.अवध बिहारी सिंह, डॉ. मनोज पांडेय, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, बबिता सिंह, दीपक सिंह, डॉ.अमित वत्स, डॉ पीके कौशिक, श्याम श्रीवास्तव समेत कार्यपालिका एवं विद्या परिषद के सदस्य आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले