भय मुक्त मतदान के लिए अर्ध सैनिक बल और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च



जौनपुर। जनपद में शान्तिपूर्ण ढंग से विधान सभा का चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर कस्बो और बाजारों मे पुलिस बल के साथ अर्द्धसैनिक बलो का फ्लैग मार्च शुरू हो गया इसके तहत आज थाना बक्शा क्षेत्र स्थित नौपेड़वा, बक्शा, धनियाँमऊ तथा हैदरपुर बाजार में थाना पुलिस के साथ भ्रमण करते हुए फ्लैगमार्च किया गया। इसमें थानाध्यक्ष बक्शा दिब्य प्रकाश सिंह , उपनिरीक्षक मनोज सिंह, द्वारिका यादव सहित पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों के साथ पैदल मार्च किया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान सपंन्न कराना प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल सबसे पहले बक्शा थाने पहुँचे जहां से नौपेड़वा, धनियाँमऊ होते हुए हैदरपुर पहुँची। वहां से पुनः पुलिस बल फतेगगंज बाजार में फ्लैगमार्च किया। पुलिस टीम ने मतदाताओं को बिना किसी दबाव भयमुक्त होकर वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*