यूपी में योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की सूची जो आज लेंगे शपथ


उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही भारतीय जनता पार्टी को योगी आदित्यनाथ के रूप में विधायक दल के नेता भी दोबारा मिला है। भाजपा का फोकस मिशन 2024 पर है, इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय व क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे विधायकों का सम्मान भी बरकरार रखा गया है। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शाम को चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 50 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। इनमें से 22 मंत्री उनकी पहली सरकार के कार्यकाल के हैं।
योगी आदित्यनाथ सरकार में केशव प्रसाद मौर्य को उप मुख्यमंत्री भी हैं। एक पर तो केशव प्रसाद मौर्य का नाम फाइनल है, दूसरे पर डा. दिनेश शर्मा के बाद अब ब्रजेश पाठक का भी नाम आ गया है। पार्टी में ब्रजेश पाठक का कद बढ़ाया गया है। तय हो गया है कि भाजपा अब ब्राह्मणों की लीडरशिप में बदलाव कर रही है।
योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में डा. महेन्द्र सिंह, सतीश महाना, आशुतोष टंडन गोपाल जी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नीलकंठ तिवारी तथा जय प्रताप सिंह मंत्री नहीं बन रहे हैं। डा. दिनेश शर्मा को विधान परिषद का सभापति बनाया जा सकता है। सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने आवास पर 48 विधायकों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद थे।
योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के संभावित मंत्री-
केशव प्रसाद मौर्य, एमएलसी
ब्रजेश पाठक, विधायक
स्वतंत्र देव सिंह, एमएलसी
सूर्य प्रताप शाही, विधायक
श्रीकांत शर्मा, विधायक
नंद गोपाल नंदी, विधायक
रवीन्द्र जायसवाल, विधायक
कपिलदेव अग्रवाल, विधायक
धर्मपाल सिंह, विधायक
भूपेन्द्र सिंह, एमएलसी
असीम अरुण, विधायक
नितिन अग्रवाल, विधायक
जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री यूपी
अनिल राजभर, विधायक
अरविंद कुमार शर्मा, एमएलसी
जितिन प्रसाद, एमएलसी
नरेन्द्र कश्यप, अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भाजपा
आशीष पटेल, एमएलसी
संजय निषाद, एमएलसी
लक्ष्मी नारायण चौधरी, विधायक
बलदेव औलख, विधायक
के पी मालिक, विधायक
संदीप सिंह, विधायक
गिरीश चन्द यादव, विधायक
ठाकुर जयवीर सिंह, विधायक
कुंवर बृजेश सिंह, विधायक
संजीव गोंड
सतीश शर्मा विधायक
अनूप बाल्मीकि, विधायक
दया शंकर सिंह, विधायक
बेबी रानी मौर्या, विधायक
अंजुला माहौर, विधायक
सरिता भदौरिया, विधायक
रजनी तिवारी, विधायक
विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक
प्रतिभा शुक्ला, विधायक
धर्मवीर प्रजापति, विधायक
सोमेन्द्र तोमर
नितिन अग्रवाल
योगेंद्र उपाध्याय
केपी मलिक
दानिश आजाद-महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा।

सभी लोंगो के साथ योगी आदित्यनाथ चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 50 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। इनमें से 22 मंत्री उनकी पहली सरकार के कार्यकाल के हैं।


Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची