कलेक्ट्रेट कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान डीएम हुए शख्त इस कर्मचारी को दी प्रतिकूल प्रविष्ट, तो इनके कटे वेतन


जौनपुर । वार्षिक निरीक्षण के तहत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका देखा, जिसमें पेशकार अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सदानंद प्रजापति, पेशकार नगर मजिस्ट्रेट प्रेम कुमार वर्मा, वीडर शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित सीआरए सतीश श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले जिनका आज का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। सी.आर.ए की पूर्व में अनुशासनहीनता की शिकायत प्राप्त होने व निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि एवं अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर जांच कराए जाने व जांच के उपरांत विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने रजिस्टर नंबर 4 व 6, गार्ड फाइल, दाखिल दफ्तरी, खतौनी, मालखाना सहित अन्य रिकार्डो की समीक्षा की। निरीक्षण में अभिलेख अपडेट मिले और जिनमें कमियां मिली उन्हें ठीक करने के निर्देश सम्बंधित पटल सहायक को दिया। 
जिलाधिकारी ने मानवाधिकार के लंबित प्रकरण की जानकारी ली और समय से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया कि ऑडिट आपत्ति के मामलों का अभियान चलाकर निस्तारण कराया जाए। उप जिलाधिकारी केराकत की जीपीएफ पुस्तक सहित अन्य पुस्तके देखी जो कि अपडेट मिली। 
नाजिर कलेक्ट्रेट को निर्देश दिया कि तत्काल बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाए। डीएलआरसी को निर्देशित किया कि पट्टो की नई फाइल बनाई जाए। राजस्व वादों के 05 साल से पुराने प्रकरणों को अभियान चलाकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश को निर्देशित किया कि एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया जाए जिससे फाइलों को ट्रैक किया जाए। आइजीआरएस प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जिन विभागों के द्वारा सबसे खराब प्रगति है, रैंक खराब है उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। 
 इस अवसर पर ई.आर. के अशोक कुमार मिश्रा, पुष्पा श्रीवास्तव, हारून रशीद, शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम