छुट्टा पशुओ को पकड़ने हेतु नगर पालिका में कागजी बाजीगरी का खेल,पशुओ का आतंक बरकरार


जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर छुट्टा पशुओं के बढ़ते आतंक को देख डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 
शहर में विचरण कर रहे छुट्टा मवेशियों की धर पकड़ का शख्त निर्देश नगर पालिका को दिया नगर पालिका के कागज में तो धर-पकड़ शुरू हो गयी है। लेकिन शहर की गलियों में जैसे स्थानो पर नगर पालिका के कर्मचारी जाना उचित नहीं समझते है। परिणाम स्वरूप छुट्टा पशुओ का आतंक मुख्य सड़क से हट कर गलियों में अधिक हो गया है।इसके अलांवा छुट्टा पशु शहर के हर एक व्यस्तम बाजारों में मिल जाएंगे। यह पशु सड़क के बीचोंबीच विचरण करते रहते हैं। आपस में भिड़ने के चलते राहगीर भी इनकी चपेट में आकर घायल हो जाते हैं। कितने की तो जान भी जा चुकी है।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इस मामले को गम्भीरता से लिया। ईओ व पालिकाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जनपद में छुट्टा पशु जो विचरण करते मिले उन्हें गोशाला में भिजवाया जाए। डीएम का निर्देश मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष माय टंडन व ईओ संतोष मिश्रा ने कर्मचारियों संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही में लग जानें का आदेश दिया है। सोमवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर कैटल कैचर वाहन से छुट्टा पशुओं को पकड़ कर अस्थाई गौशाला कृषि भवन में भिजवाया। मालूम हो कि इस गोशाला में पशुओं की देखभाल अच्छी तरह से किये जाने का आदेश है। दोनों टाइम सरकारी पशु डाक्टर की देखरेख में सभी पशुओं को टैग करके रखा जा रहा है। गोशाला प्रभारी हरिश चंद्र यादव का दावा है कि प्रतिदिन अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़ कर लाया जा रहा है।इस समय गोशाला में 464 पशु हैं।लेकिन यहां पर यह भी बता दे कि सिपाह पुलिस चौकी के पीछे गली में यदि अधिकारी निरीक्षण कर ले तो गोशाला प्रभारी के दावे पर सवाल जरूर खड़ा नजर आयेगा।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत