सांसद श्याम सिंह यादव ने चार सड़को का शिलान्यास करने के बाद प्रदेश की सरकार को घेरा,नहीं रखती गरीबो का ख्याल


जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव ने आज शाहगंज विधान सभा क्षेत्र की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली चार सड़को का शिलान्यास करने के पश्चात उपस्थित जन समुदाय से उनकी समस्याओ को सुनने के पश्चात कहा कि प्रदेश सरकार की गलत एवं भेदभाव पूर्ण नीतियों के कारण गरीब दबा कुचले समाज के लोंगो के समक्ष तमाम तरह की समस्यायें खड़ी होती जा रही है। सरकार को गरीब और मलीन बस्ती के लोंगो की चिन्ता करनी चाहिए। 
उन्होंने कहा उनके द्वारा अपने सांसद पद के अधिकारो का प्रयोग करते हुए पूरे संसदीय क्षेत्र यानी जिले की पांचो विधान सभाओ में विकास कार्य के साथ ही जन समस्याओ को निस्तारित कराने का पूरा कार्य किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान प्रतिदिन कैम्प कार्यालय पर जनता की समस्याओ को निस्तारित कराने के बाद संसदीय क्षेत्र की समस्याओ को देखने और निस्तारित करने निकलते है।
उन्होंने यह भी कहा कि जन प्रतिनिधि की जो जिम्मेदारी जनता ने हमको दी है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास रहता है। विपक्ष का सांसद होने के कारण सरकार भेदभाव करती है इसके बाद भी मेरे द्वारा तमाम समस्याओ को निस्तारित कराया जाता है।
इस अवसर पर सांसद श्री यादव ने विकासखंड शाहगंज में जोगीबांध अतरडीहा से अरगूपुर कला लंबाई 06.895 किलोमीटर लागत ₹66040000.00(छ: करोड़ बासठ लाख चालीस हजार)2- विकासखंड शाहगंज में जोगीबांध से अतरडीहा लंबाई 7.450 किलोमीटर लागत 70268000 (सात करोड़ दो लाख अड़सठ हजार रुपए)3-विकासखंड खुटहन में लोनिया पट्टी से पट्टी नरेंद्रपुर लंबाई 10.735 किलोमीटर लागत ₹107003000 (दस करोड़ सत्तर लाख तीन हजार) 4-विकासखंड खुटहन बनुआडीह (गोसाईपुर)से जौकाबाद 05.500 किमी लागत 37504000 (तीन करोड़ पचहत्तर लाख चार हजार) सभी सड़को का शिलान्यास किया और कहा कि ये सड़के क्षेत्र के विकास में सहायक साबित होगी।मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राम स्वराथ, मनोज ,सूबेदार यादव रिंकू, जय सिंह प्रधान , सुग्रीव यादव ,राम आसरे ,विशाल यादव व चंद्र भूषण यादव आदि उपस्थित रहे। इसके बाद सांसद ग्राम पलिया करीमपुर विंद व भगासा का भ्रमण करके ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व उसके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से वार्ता किया क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ठाकुर प्रसाद तिवारी, अखिलेश यादव, पंचम राम बिंद प्रधान आदि बड़ी तादाद में लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल