चेहलुम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगा कैंप


जौनपुर। शिराजे-हिन्द का ऐतिहासिक इस्लाम के चौक का चेहलुम मनाने के लिए शुक्रवार को देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में अजादारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। गौरतलब है कि इस्लामिक माह के सफर की 18 तारीख को इस्लाम के चौक पर ताजिया रखा जाता है और पूरी रात नौहा मातम कर शब्बेदारी की जाती है। 19 को दोपहर दो बजे मजलिस के बाद ताजिया व अलम को सदर इमामबाड़े दफनाने के लिए ले जाते हैं। आने वाले जायरीन को कोई परेशानी न हो इस सिलसिले में अंजुमन कौसरिया के लोगों ने भंडारी रेलवे स्टेशन के बाहर सुबह से ही बड़ी सबील का इंतजाम किया था जिसमें हर धर्म के लोगों को पानी,बिस्किट, टॉफी, दूध, जूस, कोल्डिं्रक व अन्य जरूरत के सामान बांटे गये। कैंप लगाने वाले लोगों का कहना था कि हजरत इमाम हुसैन अ.स. के नाम पर हम लोग आज सभी धर्म के लोगों को ये सामान बांटते हैं जिससे कि इंसानियत का पैगाम पूरी दुनिया तक पहुंचे। यही हजरत इमाम हुसैन अ.स. का मुख्य मक्सद था। इस मौके पर इमरान अब्बास, शरीफ अब्बास, वसीम रजा, इकबाल हुसैन, फरहत अब्बास, जफर अब्बास, जौन अब्बास, शहजान हुसैन, तबरेज हसन, अरबाज, मोहम्मद अब्बास, कमर अब्बास सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने भी कैंप में पहुंचकर लोगों की हौसला अफजाई किया।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार