नगर निकाय के चुनाव में कोई स्कूटर चलायेग तो कोई बजायेगा शहनाई, इन चुनाव चिन्हो पर विचार



जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष व सभासदों की आरक्षण सूची जारी होने के बाद अब चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने वाले निर्दल प्रत्याशियों के लिए चुनाव निशान की तैयरी शुरू कर दिया है। सरकारी सूत्र की माने तो नगर निगम, पालिका और पंचायत के इस चुनाव में निर्दल मेयर,अध्यक्ष और सभासदो को गदा, शहनाई, गिल्ली डन्डा,तलवार, स्कूटर, लट्टू, जीप,अनार, भगाना, हल, कंघी आदि कुल 39 चुनाव चिन्ह दिये जाने पर विचार किया जा रहा है। हलांकि अभी आचार संहिता लागू नहीं है फिर भी आयोग की तैयारियां संकेत दे रही है कि नगर निगम के इस चुनाव में कोई गदा भांजेगा तो कोई शहनाई बजाता नजर आयेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, कई मामलों का त्वरित निस्तारण*