प्रो.(डॉ) सरिता सिंह बनी महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी


जौनपुर।योग गुरु बाबा रामदेव की अनुशंसा पर श्री गणेश राय पीजी कॉलेज डोभी की प्रोफेसर डॉ सरिता सिंह को महिला पतंजलि का जिला प्रभारी बनाया गया है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आई साध्वी देव पवित्रा और साध्वी देव पुण्या के द्वारा यह प्रभार दिया गया। बनपुरवां स्थित जीताराम मीडिल स्कूल पर महिलाओं के लिए आयोजित स्वास्थ्य की कार्यशाला में योगाभ्यास कराते हुए महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी शशि आर्या के द्वारा बताया की स्वास्थ्य की दृष्टि से महिलाएं परिवार की धुरी होती हैं इसलिए सभी महिलाओं को योगाभ्यास को अपनी जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बना लेना चाहिए।इसी क्रम में प्रतिभा सिंह को तहसील मड़ियाहूँ, मीनुलता मौर्य को तहसील केराकत और सुमन यादव को तहसील सदर का प्रभारी बनाया गया है। जिला महामंत्री के रूप में शशिकला सिंह और मुन्नी देवी पटेल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति, जिला प्रभारी शंभुनाथ, तहसील प्रभारी ज्ञानप्रकाश, रविन्द्र कुमार, स्वदेश कुमार और चन्द्रभामिनी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी

*जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किया कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा का औचक निरीक्षण*

एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई: महिलाओं पर फब्तियां कसने वाला युवक गिरफ्तार