अब श्रमिको के बच्चे श्रमिक नहीं बल्की बनेगे अधिकारी,उन्हे शिक्षा देने की जानें क्या है योजना


जौनपुर। अब भवन निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चे मजदूर नहीं, अधिकारी बनेंगे। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर मंडल स्तर पर वाराणसी के करसड़ा में अटल आवासीय विद्यालय बनाया जा रहा है। इसमें प्रवेश परीक्षा के जरिए सिर्फ पंजीकृत श्रमिकों, कोविड में अनाथ, बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों को प्रवेश मिलेगा। इसका उद्देश्य है कि श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा देना है। साथ ही उनको उच्च स्तरीय सुविधाएं, शैक्षिक वातावरण व बौद्धिक, शारीरिक, सामाजिक विकास करना है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए वाराणसी मंडल के जनपद वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर व चंदौली में भवन निर्माण कार्य में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही कोरोना काल में निराश्रित बच्चों व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए पात्र बच्चों को कक्षा छह से 12 तक नि:शुल्क गुणवत्तापरक आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। इसमें प्रवेश पाने वाले छात्रों का जन्म एक मई 2010 से पहले व 30 अप्रैल 2013 के बाद नहीं होना चाहिए। यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों पर लागू होगा। इसका लाभ मजदूरों के दो बच्चों को ही मिलेगा। साथ ही श्रमिक का पंजीयन श्रम विभाग में तीन वर्ष पहले का हो। यह आवेदन 28 अप्रैल से श्रम विभाग में ऑफलाइन प्राप्त किए जा सकते है। आवेदन 13 मई तक श्रम विभाग में जमा किया जा सकता है। इसकी परीक्षा जिले स्तर पर 26 मई को होगा। श्रम विभाग में पंजीकृत 1.60 लाख मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा।
सहायक श्रमायुक्त गौतम गिरी ने बताया है कि 
अटल आवासीय योजना के तहत वाराणसी में बन रहे विद्यालय में कुल 80 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें 50-50 फीसद छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। इसमें पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के अलावा, कोविड अनाथ हुए, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा। इसमें कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई होगी।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के इस बदमाश ने लखनऊ की कोर्ट में संजीव जीवा को किया ढेर, मौके से हुआ गिरफ्तार

वाराणसी शिवपुर से उतरेटिया लखनऊ तक यात्रा करने वालो के लिए अच्छी खबर पांच जून से चलेगी यह ट्रेन, जानें टाइम टेबल

पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने दो थाना प्रभारियों का विकेट गिराया कर दिया लाइन हाजिर