जानिए सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव का 11 से 29 जून तक जौनपुर में कब कहां क्या है कार्यक्रम

 

जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव के पर्सनल सहायक ने सूचना जारी किया है कि सांसद श्याम सिंह यादव जून माह में 11 जून से 29 जून तक जौनपुर इन तिथियों में रहेंगे और जनता के बीच जन संबाद स्थापित करेंगे। 
मिली खबर के अनुसार 11 जून को जौनपुर आयेंगे क्षेत्र के विविध कार्यक्रम में भाग लेने के बाद फिर 12 जून को दिल्ली चले जाएंगे। फिर 14 जून को जौनपुर अपने संसदीय क्षेत्र में आयेंगे और 25 जून तक जनपद में आम जन के बीच रहेगे। 26 को पुन: दिल्ली होगे रवाना इसके बाद 28 और 29 जून को जौनपुर मुख्यालय पर जन संबाद स्थापित करेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

जिले के इस राजनैतिक परिवार में शोक, हृदयाघात से सुबाष का हुआ निधन

बीएसए के निरीक्षण में विद्यालयी कमियों और अनुपस्थित पर शिक्षको पर गिरी गाज तो छात्र भी हुए पुरस्कृत

नयी कुलपति को कार्यभार किए एक भी पूरा नहीं भ्रष्टाचार धनोपार्जन लूट का वीडियो वायरल, जांच का आदेश