जानिए सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव का 11 से 29 जून तक जौनपुर में कब कहां क्या है कार्यक्रम

 

जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव के पर्सनल सहायक ने सूचना जारी किया है कि सांसद श्याम सिंह यादव जून माह में 11 जून से 29 जून तक जौनपुर इन तिथियों में रहेंगे और जनता के बीच जन संबाद स्थापित करेंगे। 
मिली खबर के अनुसार 11 जून को जौनपुर आयेंगे क्षेत्र के विविध कार्यक्रम में भाग लेने के बाद फिर 12 जून को दिल्ली चले जाएंगे। फिर 14 जून को जौनपुर अपने संसदीय क्षेत्र में आयेंगे और 25 जून तक जनपद में आम जन के बीच रहेगे। 26 को पुन: दिल्ली होगे रवाना इसके बाद 28 और 29 जून को जौनपुर मुख्यालय पर जन संबाद स्थापित करेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार