शिखा यादव को अमरिका में मिली एम एस की डिग्री,गांव परिवार के लोग खुशी से झूमे


जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र के किरतापुर निवासी नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री शिखा को संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिष्ठित कोरनिल यूनिवर्सिटी न्यूयार्क के दीक्षांत समारोह में एम0एस0 की डिग्री प्रदान की गई। ज्ञातव्य है कि कोरनिल यूनिवर्सिटी को संयुक्त राज्य अमेरिका की 10 सर्वोत्तम और वैश्विक स्तर पर 25 सर्वोत्तम में स्थान हासिल है।शिखा की इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है। शिखा के दादा स्वर्गीय सुदामा प्रसाद सिंह यादव एसडीएम थे।

Comments

Popular posts from this blog

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

शाहगंज के शिक्षकों ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन।